• fulldetail

मोदी सरकार : ग्रामीण इलाकों में बिजली के लिए 'सुभाग्य योजना' लाएगी

20 September 2017 | 11.30 AM

नरेंद्र मोदी सरकार कैबिनेट बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. मोदी सरकार 'सुभाग्य योजना' को मंजूरी दे सकती है, जिसके तहत हर घर बिजली की योजना के लक्ष्य बनाया जाएगा.


'सुभाग्य योजना' के तहत देश के सभी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. मोदी सरकार की ये गरीब ग्रामीणों के लिए महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीबों को सब्सिडी देकर सभी के घरों में बिजली उपलब्ध कराएगी.


सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सुभाग्य योजना में केंद्र सरकार 17000 करोड़ खर्च करेगी. सरकार ने इन योजना के तहत ये लक्ष्य रखा है कि 2019 से पहले सभी ग्रामीण इलाकों में हर घर को बिजली मिल जाए.


गौरतलब है कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं, सरकार का लक्ष्य बचे हुए कार्यकाल में सभी चुनावी वादों को पूरा करने का है. हर घर में बिजली और 24 घंटे बिजली सरकार के कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है.

Comment Here