अब प्रदेश के तमाम स्कूलों में सुरक्षा और एहतियात के मद्देनजर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. ऐसी बात दिल्ली के शिक्षा सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने कही. यह बात उन्होंने एक इवेंट में कही.
वे आगे कहते हैं कि सीसीटीवी से क्लासेस में शिक्षकों और स्टूडेंट्स की निगरानी के अलावा उनकी सुरक्षा का भी खयाल रखा जाएगा. सरकार इस बात को लेकर खासी संजीदा है.
आखिर क्या है सीसीटीवी निगरानी का मामला?
क्वालिटी एजुकेशन पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए शिक्षा सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव कहते हैं कि वे सिर्फ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी नहीं लगवा रहे, बल्कि समय पर काम पूरा करने और क्लासेस में चलने वाली पढ़ाई की निगरानी भी रखेंगे.
दिल्ली सरकार ने इसके लिए त्रिस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ पर्याप्त सुविधाओं की बात कही है. वे इसकी मदद से करीकुलम और एजुकेशनल प्रैक्टिस में आमूलचूल बदलाव करने का इरादा रखते हैं. इस इवेंट को (ASSOCHAM)ने आयोजित करवाया था.