• fulldetail

60% की वृद्धि के साथ 5 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न, आज है आखिरी दिन फाइलिंग का

31 August. 2018 | 12.04 PM

नई दिल्ली: इस वर्ष मियाद पूरी होने से एक दिन पहले गुरुवार की शाम तक 5 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल किए जा चुके हैं। यह संख्या एक साल पहले के मुकाबले 60 प्रतिशत ज्यादा है। इससे स्पष्ट पता चलता है कि लोगों में टैक्स कानून का पालन करने की प्रवृत्ति बढ़ी है जिससे सरकारी खजाने में वृद्धि हो सकती है।


वेतनभोगियों के साथ-साथ वैसे कारोबारियों या पेशेवरों के लिए 31 अगस्त यानी आज आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है जिन्हें ऑडिट करवाने की जरूरत नहीं है। चूंकि आखिरी वक्त में आईटीआर फाइल करनेवालों की भीड़ उमड़ जाती है, इसलिए आखिरी संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। ध्यान रहे कि अकेले गुरुवार को करीब 20 लाख रिटर्न्स फाइल किए गए।


अधिकारियों को लगता है कि वैसे तो आईटीआर में वृद्धि करदाताओं को प्रेरित और जागरूक किए जाने से हुई है, लेकिन यह भी सच है कि 31 अगस्त के बाद आईटीआर फाइल करनेवालों पर जुर्माना लगाने के सरकार के फैसले से भी समय पर रिटर्न्स फाइल करने का दबाव बढ़ा है। पहले सरकार बिना जुर्माना दिए मार्च के आखिर तक रिटर्न फाइल करने की छूट देती थी।


पिछले वित्त वर्ष के आखिर तक 6 करोड़ 80 लाख रिटर्न्स फाइल किए गए थे। हालांकि, रिटर्न फाइल करनेवालों की तादाद इनकम टैक्स देनेवालों की संख्या से बहुत अधिक है। एक करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल करनेवालों ने खुद पर एक रुपये की टैक्स देनदारी भी घोषित नहीं की।


टैक्स अधिकारियों का दावा है कि समयसीमा के अंदर रिटर्न भरने की होड़ 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के बाद टैक्स कानून का पालन करने के बढ़ते दबाव का भी संकेत है। हालांकि, बुधवार को जब रिजर्व बैंक ने कहा कि 99.3 प्रतिशत पुराने नोट बैंकों में वापस आ गए तो नोटबंदी की उपलब्धियों को लेकर सरकार आलोचकों के निशाने पर आ गई।


टैक्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस वर्ष कई कारोबारियों को भी रिटर्न्स फाइल करने को मजबूर किया जा रहा है क्योंकि उन्हें जीएसटी पेमेंट्स या जीएसटी रिटर्न्स के आधार पर भंडाफोड़ होने का डर है।

Comment Here