• fulldetail

शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक, ट्रेड वॉर कम होने के मिले संकेत:

19 June 2019 | 11.16 AM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्ता तेजी आई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 39 हजार 360 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी करीब 70 अंक मजबूत होकर 11750 के पार चला गया है.

अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टीील में करीब 4 फीसदी की तेजी रही. इसी तरह कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिेस बैंक, एलएंडटी, रिलायंस, एचडीएफसी, इंडस्इंधड बैंक, वेदांता, मारुति और एसबीआईएन के शेयर में भी 1 से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. लाल निशान पर हीरो मोटोकॉर्प और एयरटेल का शेयर भाव है.

ट्रंप ने दिए ये संकेत

अमेरिकी राष्ट्ररपति डोनाल्डो ट्रंप ने व्यादपारिक तनाव कम करने के संकेत दिए हैं. उन्होंमने मंगलवार को ट्वीट के जरिए कहा, "चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ टेलीफोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई." ट्रंप ने कहा, "अगले सप्ताह जापान में जी-20 सम्मेलन में हमारी मुलाकात होगी. हमारी संबद्ध टीम इस मुलाकात से पहले वार्ता शुरू करेगी." ट्रंप के ट्वीट के कुछ मिनट बाद अमेरिकी वित्तीय बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला.

मंगलवार को शेयर बाजार की चाल

इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 85.55 अंकों यानी 0.22 फीसदी तेजी के साथ 39 हजार 046 के स्त र पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 19.35 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 11 हजार 691 पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान 39,168 के ऊपरी स्तर तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,870 रहा. वहीं निफ्टी का ऊपरी स्तर 11 हजार 727 जबकि निचला स्तर 11 हजार 641 रहा.

Comment Here