• fulldetail

सुनो-सुनो: GST को लेकर आज से लागू हुआ ये नया नियम

8 November 2019 | 2.32 PM

मोदी सरकार ने इनकम टैक्स के बाद अब जीएसटी में डीआईएन यानी डॉक्युमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर को लागू कर दिया है. देश के बिजनेसमैन के हितों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है।

Central Board of Indirect Taxes (CBIC) के आदेश के मुताबिक, क्प्छ का इस्ते माल उन GST मामलों में होगा, जिनकी इन्वाr यरी चल रही है और उनमें अरेस्टब और सर्च वारंट जारी हो चुका है. CBIC के मुताबिक, 8 नवंबर के बाद जो भी कागज जारी होगा उस पर क्प्छ देना जरूरी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्रालय की पहल के बाद इसे शुरू किया जा रहा है. अब विभाग से जारी हर नोटिस पर कंप्यूटर जेनरेटेड डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) होगा. साथ ही, अब नए फैसले के तहत अब ये नंबर टैक्सपेयर्स को मिले वाले सभी डॉक्युमेंट पर भी जरूरी हो गया है. यह सिस्टम टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी.

Comment Here