• fulldetail

अब अपनी पासबुक को देख सकेंगे पेंशनभोगी, उमंग एप के जरिये

4 May. 2018 | 11.31 AM

नई दिल्ली: पेंशनभोगी अब अपना पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये मोबाइल फोन पर देख सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनभोगियों के लिये विशेष सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की है. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशनभोगी पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये देख सकेंगे. ईपीएफओ इस साल अगस्त से कागज रहित हो रहा है और सभी सेवाएं आनलाइन होंगी.


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उमंग एप के जरिये विभिन्न ई-सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. सरकार ने पिछले साल उमंग एप की शुरूआत की. इसके जरिये विभिन्न सरकारी सेवाएं एक जगह दी जा रही है. यह गैस बुकिंग, आधार, फसल बीमा, ईपीएफ तथा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिये साझा प्लेटफार्म है.

Comment Here