3 January 2020 | 3.02 PM
नई दिल्ली: रिलायंस जियो से मिल रही टक्कर के कारण एयरटेल को यूजर्स बेस को लेकर काफी मुश्किलें हुई। जियो के लुभावने प्लान की वजह से एयरटेल को न केवल नए ग्राहक बनाने में चुनौती का सामना करना पड़ा बल्कि पुराने यूजर्स को बनाए रखना भी चुनौतीपूर्ण रहा है। जियो से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच एयरटेल ने अपने यूजर्स को के लिए धमाकेदार प्लान्स पेश किए हैं। जियो ने अपने यूजर्स के लिए दो बेहतरीन प्लान्स पेश किए हैं। जियो के इस प्लान्स के साथ न केवल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है बल्कि 4 लाख रुपए का फ्री इंश्योरेंस मिल रहा है।
Airtel का धमाकेदार प्लान
हाल ही में टैरिफ हाइक के बाद एयरटेल ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए दो बेहतरीन प्लान्स पेश किए हैं। इस प्लान को पेश करने का मकसद न केवल रिलायंस जियो के सामने चुनौती पेश करना है बल्कि प्रीपेड प्लान्स के महंगा होने के बाद उनके सब्सक्राइबर बेस में कमी न आए इसे तय करना है। Airtel ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 279 रुपए और 379 रुपए वाले दो प्लान पेश किए हैं।
क्या है इस प्लान में खास?
एयरटेल ने 379 रुपए वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। प्लान बिना किसी FUP लिमिट के पेश किया गया है। यूजर्स को इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर दी जा रही है। वहीं 900 FREE एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag की खरीद पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं 279 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5जीबी डेटा, 100 फ्री एसएमएस के साथ-साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
प्लान के साथ 4 लाख का FREE इंश्योरेंस
एयरटेल के 279 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ यूज र्स को 4 लाख रुपए तक का फ्री इंश्योरेंस मिल रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को एचडीएफसी लाइफ की तरफ से 4 लाख रुपए का टर्म लाइफ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एयरटेल ने ये प्लान पेश किया है। इस प्लान में बाकी सुविधाएं एयरचेल के 249 रुपए वाले प्लान की तरह ही है। आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने टैरिफ प्लान महंगा कर दिया। एयरटेल ने 6 दिसंबर से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए।