25 January 2020 | 1.05 PM
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के सस्ते प्लान की लिस्ट में कई शानदार ऑप्शंस मौजूद हैं. कॉलिंग से लेकर इंटरनेट डेटा तक जियो कम कीमत में हर तरह के बेनिफिट ऑफर (jio free calling benefits) करता है. जियो ग्राहक कम खर्च करके भी अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calls) का फायदा पा सकते हैं. अगर आपका बजट कम है और ज़्यादा बेनिफिट चाहते हैं तो जियो 129 के सस्ते रिचार्ज प्लान में कई फायदे देता है. हम बात कर रहे हैं Jio के 129 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल...
129 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स
जियो के सस्ते प्लान में से एक इस 129 प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहक सिर्फ 129 रुपये का रिचार्ज करा कर टोटल 2GB का बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का यह प्लान 'Affordable Packs' कैटेगरी में रखा गया है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों में कुल 2GB इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है.
इसके अलावा 129 रुपये के प्लान के बाकी बेनिफिट की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 300 SMS भी किए जा रहे हैं.
इतनी ही नहीं इसमें जियो अपने यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में दे रही है. कॉलिंग के लिए इस प्लान में Jio-टू-Jio मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग है, और अगर ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो उन्हें 1000 मिनट दिए जा रहे हैं.
जियो का 149 रुपये वाले प्लान में भी कई फायदे
जियो के सस्ते प्लान में से एक इस 149 प्लान में यूज़र्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहक सिर्फ 149 रुपये का रिचार्ज करा कर हर दिन 1GB का बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. इसका मतलब कि ग्राहकों को 24 दिनों में कुल 24GB इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है.