• fulldetail

ऑडी इलेक्ट्रिक कार E-Tron स्पोर्टबैक, सिंगल चार्ज में चलेगी 446 किमी

22 November 2019 | 2.15 PM

नई दिल्ली: ऑडी (Audi) की दूसरी इलेक्ट्रिक कार E-Tron स्पोर्टबैक होगी। इसे साल 2020 की दूसरी छमाही में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। कार के टॉप वर्जन में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिलेगा। कार की अनुमानित कीमत 56,66,907 रुपए हो सकती है। इसे सिंगल चार्ज में 446 किमी तक का चलाया जा सकेगा। कार की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगी।

6.8 सेंकेंड में पकड़ लेगी जीरो से 100 किमी की रफ्तार

यह एक पांच मीटर लंबी एसयूवी होगी, जिसमें 5 लोगों के बैठने का स्पेस होगा। डुअल इलेक्ट्रिक मोटर से 265kW या 350 हॉर्स पावर जनरेट होगी। कार जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.8 सेकेंड में पकड़ लेगी। E-Tron स्पोर्टबैक कार में पिछले साल पेश कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी E-Tron का ड्राइवट्रेन और बैटरी इस्तेमाल की गई है। कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगी, जो कि स्टीयरिंग व्हील के पीछे होगा। वहीं मेन डैशबोर्ड में 12.1 इंच टचस्क्रीन का होगा और एक अन्य 8.6 इंच के टचस्क्रीन में क्लाइमेट कंट्रोल की जानकारी मिलेगी।

अन्य फीचर्स

• एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट
• 21 इंच एलॉय व्हील
• पैनारोमिक ग्लास सनरूफ

Comment Here