8 December. 2017 | 12.11 PM
नई दिल्ली: टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव किए हैं। एयरटेल ने 349 रुपये और 549 रुपये के प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है। इसके अंतरगत अब यूजर्स को अधिक डाटा का लाभ दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा रिलायंस जियो के प्लान्स को टक्कर देने के लिए किया है।
आइए जानें एयरटेल 349 और 549 रुपये के रिचार्ज प्लान्स में अब क्या ऑफर कर रहा है:
एयरटेल 349 रुपये रिचार्ज पैक:
एयरटेल 2GB मोबाइल डाटा प्रति दिन ऑफर कर रहा है। पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। 349 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स और 100 लोकल/नेशनल एसएमएस प्रतिदिन दिया जा रहा है।
इससे पहले 349 रुपये में 1.5GB प्रतिदिन मोबाइल डाटा के साथ अन्य बेनिफिट्स मिलते थे।
एयरटेल 549 रुपये का प्लान:
इस पैक के अंतर्गत प्रतिदिन 3GB डाटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 लोकल/नेशनल एसएमएस दिए जा रहे हैं। इससे पहले इस पैक में 2.5GB डाटा के साथ अन्य बेनिफिट दिए जा रहे थे।
एयरटेल 448 रुपये का रिचार्ज प्लान:
एयरटेल 448 रुपये में रिचार्ज प्लान भी ऑफर कर रहा है। इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की होगी। 448 रुपये के प्लान के अंतर्गत लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स समेत प्रति दिन 1GB डाटा मिलता है।
इसकी टक्कर में रिलायंस जियो 49 से 84 दिनों वैलिडिटी के साथ 49 से 98 जीबी का डाटा देता है। इनकी रिचार्ज वैल्यू 309, 459 और 509 रुपये है।
रिलायंस जियो 309 रुपये का पैक:
रिलायंस जियो 49GB का इंटरनेट डाटा 49 दिनों की वैलिडिटी के साथ देता है। इसकी रिचार्ज वैल्यू 309 रुपये है। इस पैक में डाटा यूसेज की सीमा 1GB प्रति दिन की है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और एसएमएस मिलते हैं।
रिलायंस जियो 459 रुपये का रिचार्ज पैक:
459 रुपये के रिचार्ज में जियो 84GB हाई स्पीड डाटा देता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। प्रति डाटा यूसेज की सीमा 1GB है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस सम्मिलित है।
जियो 509 रिचार्ज पैक:
जियो का 509 रुपये का रिचार्ज पैक 98GB हाई स्पीड डाटा ऑफर करता है। इसकी वैलिडिटी 49 दिनों की है। इसकी प्रति दिन की लिमिट 2GB की है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस मिलता है।