• fulldetail

यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए WhatsApp लेकर आएगा एनिमेटेड फीचर्स:

11 May 2019 | 1.11 PM

नई दिल्ली: WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से अब तक कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है जिससे यूजर एक्सपीरियंस काफी बढ़ गया है। एक बार यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए WhatsApp कुछ नए फीचर्स पेश करने जा रहा है। इनकी टेस्टिंग भी चल रही है। इनमें से कुछ को बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है तो कुछ फीचर्स उपलब्ध कराए जाने की कतार में है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ WhatsApp अपकमिंग फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं जो यूजर्स के लिए जल्द ही रोलआउट किए जा सकते हैं।

WhatsApp product catalogs: यह फीचर WhatsApp बिजनेस ऐप में दिखाई देगी। यूजर्स इनके जरिए प्रोडक्ट ब्राउज कर पाएंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जिनका छोटा बिजनेस है और वो वेबसाइट नहीं बना सकते हैं। यह फीचर खासतौर से भारत के यूजर्स के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। नए प्रोडक्ट कैटेलॉग फीचर के जरिए लोगों को उनके बिजनेस में मदद मिलेगी।

Animated stickers: WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp यूजर्स जल्द ही एनिमेटेड स्टीकर्स एंड्रॉइड फोन पर शेयर कर पाएंगे। इसे iPhones समेत WhatsApp web पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इन स्टीकर्स Gif की तरह होंगे।

Comment Here