• fulldetail

इंडिया में Samsung गैलेक्सी फोल्ड जल्द होगा लॉन्च, जाने इसके बारे में

27 September 2019 | 12.50 PM

नई दिल्ली: फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold भारत में आगामी 1 अक्टूबर को दस्तक दे सकता है. कस्टमर्स इस स्मार्टफोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. टेक्निकल और दूसरी वजहों से हुई देरी के बाद इस स्मार्टफोन की 27 सितंबर से अमेरिका में बिक्री शुरू होने जा रही है. यह फोन कॉस्मॉस ब्लैक और स्पेस सिल्वर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इस फोन का इंतजार कर रहे कस्टमर्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

इन विदेशी बाजारों में भी लॉन्च होगा फोन

सैमसंग ने इस फोन को पहली बार इस साल फरवरी में अनवील (अनावरण) किया था. इसे इसी साल अप्रैल में ही लॉन्च भी होना था. हालांकि कुछ ऐसे मुद्दे रहे जिससे कंपनी को इसके लॉन्चिंग की तारीख को आगे बढ़ानी पड़ी. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, यूके और अमेरिका में उपलब्ध होंगे.

वेबसाइट पर भी लिस्टेड किया

गैलेक्सी फोल्ड के भारत में लॉन्च होने की सैमसंग की तरफ से वैसे तो कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस ऑनलाइन को मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में अगले महीने फेस्टिव सीजन में यह फोन भारत में होगा. ज्यादा उम्मीद है कि यह फोन 1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा. सैमसंग इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर Galaxy Fold को लिस्टेड भी किया है.

Comment Here