• fulldetail

नई टेलीकॉम पॉलिसी से मिलेगा 40 लाख लोगों को रोजगार:

15 June 2018 | 11.43 AM

नई दिल्लीः टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने कल जानकारी दी थी कि नई टेलीकॉम नीति को अगले महीने के आखिर तक कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. पिछले चार साल की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सिन्हा ने कहा , ‘मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति-नेशनल डिजिटल कम्यूनिकेशन पॉलिसी (एनडीसीपी) को जुलाई के आखिर तक मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाएगी.’


क्या होगी नई पॉलिसी-आपको क्या होगा फायदा


सरकार ने हाल में राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति (एनडीसीपी) जारी की है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को 50 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी, टेलीकॉम सेक्टर में 6.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया जाएगा और कुछ साल में 40 लाख नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. यानी कि आने वाले सालों में टेलीकॉम सेक्टर में युवाओं को 40 लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है.


मनोज सिन्हा ने कहा कि जब यह सरकार सत्ता में आई तो टेलीकॉम सेक्टर संकट में था. अंशधारकों में भरोसे की कमी थी जिसे हमने दोबारा कायम किया है. डाक विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि हमें भारतीय डाक भुगतान बैंक की 650 शाखाएं शुरू करने के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी का इंतजार है. इसमें धीरे - धीरे डेढ़ लाख डाकघर शाखाओं को जोड़ा जाएगा जिससे अंतत : देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क अस्तित्व में आएगा.
उन्होंने बताया कि मंत्रालय डाक विभाग के तहत एक अलग बीमा कंपनी बनाने पर काम कर रहा है.

Comment Here