4 September 2019 | 1.20 PM
SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई (State Bank of India, SBI) ने बैंक मेडिकल ऑफिसर (Bank Medical Officer, BMO-III) के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इसके तहत कुल 52 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और 19 सितंबर तक चलेगी, क्योंकि पदों को भरने की आखिरी तारीख नजदीक है, इसलिए उम्मीयदवार कोशिश करके फटाफट अप्लाई कर लें. उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशयिल वेबसाइट www.sbi.co.in पर पहले पूरी नोटिफिेशन अच्छीा तरह पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए,जिनके पास पीजी डिग्री है, उनके लिए तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है. साथ ही इंडियन मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो.
ये होनी चाहिए उम्र:
उम्मीलदवारों की उम्र 35 साल से ज्यायदा नहीं होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.
SBI recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन
-ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर लॉगइन करें.
-होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिए गए career पर क्लिक करें.
-यहां क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
-यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहांं BANK MEDICAL OFFICER (BMO-II) के Link पर क्लिक करें.
-‘Click Here for new registration’ टैब पर क्लिक करें.
-अपनी जानकारियां भरके फाइनल फार्म सबमिट कर दें.
-फीस का भुगतान करके प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
ऐसे होगा सेलेक्शन:
उम्मीदवारों का सेलक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.