22 August 2019 | 3.11 PM
नई दिल्ली: होटल सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो (OYO) भारत में अपने विस्तार कार्य पर जोर दे रही है. विस्तार के अगले चरण के तहत कंपनी अगले छह माह के दौरान 3,000 लोगों की नियुक्ति करेगी. आर्थिक मंदी की आहट के बीच यह राहत देने वाली खबर है.
ओयो ने कहा है कि वह अपने दक्षिण एशिया और भारतीय कारोबार में 2019 के अंत तक 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते हुये ये नियुक्तियां करेगी. इसमें कहा गया है कि कंपनी के अपनी विस्तार योजना के साथ आगे बढ़ने, ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने और संपत्ति मालिकों को लगातार बेहतर सफलता देने के उसके प्रयासों का यह हिस्सा है.
कंपनी ने कहा है कि करीब 3,000 कर्मचारियों की भर्ती विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में की जायेगी. इनमें व्यावसायिक विकास, परिचालन, सेवा, बिक्री और उद्यम भागीदारी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
ओयो होटल्स एण्ड होम्ज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने कहा, ''अगले छह माह के दौरान तीन हजार कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ ही हम देश के होटल उद्योग में मूल्यवर्धन की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. हम संपत्ति मालिकों के साथ मजबूत संबंध बनाने के साथ ही अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर बेहतर अनुभव उपलब्ध कराते रहेंगे.'
ओयो की वर्तमान में देश के 300 से अधिक शहरों में मौजूदगी है. उसके साथ दस हजार से अधिक होटल मालिक और कारोबारी जुड़े हैं जहां दो लाख कमरे उपलब्ध हैं. ओयो की शुरुआत रितेश अग्रवाल ने किया था. इसकी शुरुआत एक स्टार्टअप के रूप में हुई थी. यह आज बड़ी कंपनी बन गई है. इसने होटल इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने के साथ ही लोगों को भी दूसरे शहरों में ठहरने (होटल में) का आसान विकल्प उपबल्ध कराया है.