• fulldetail

देश की पहली इंटरनेट कार हेक्टर की बुकिंग आज से शुरू, जानिए इसकी विशेषताएं...

4 Jarch 2019 | 11.28 AM

नई दिल्ली: एमजी मोटर्स की एसयूवी हेक्टर की बुकिंग 4 जून से शुरू हो रही है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है। यह बुकिंग देश में कंपनी के 120 सेंटर्स पर होगी। भारत में एमजी हेक्टर जून में लॉन्च होगी। एसयूवी की कीमत 15-20 लाख रुपए के बीच हो सकती है। एमजी हेक्टर 4 वेरियंट (Style, Super, Smart और Sharp) में आएगी। इस 5-सीटर एसयूवी में बड़ा पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है।

इंटरनेट कनेक्टिविटी

हेक्टर एसयूवी अपने सेगमेंट की पहली कार है, जो सिम कार्ड के माध्यम से कार के अंदर (इन-कार) इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ आएगी। यह 50 से अधिक फीचर्स को सपॉर्ट करेगी। इंटरनेट कनेक्टिविटी से कंपनी हेक्टर एसयूवी के लिए ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट दे पाएगी। साथ ही इसमें जियोफेंसिंग फीचर भी मिलेगा यानी अगर आपकी कार को निर्धारित जगह से कोई हटाएगा, तो तुरंत आपके पास अलर्ट आ जाएगा। हेक्टर में मोबाइल ऐप की भी सुविधा है, जिससे आप एसयूवी की एसी, सनरूफ और दरवाजे समेत अन्य बेसिक फंक्शन को दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

इंजन

एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसका पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। 2.0-लीटर डीजल इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन बीएस4 हैं और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी उपलब्ध होगा, जो स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन की तुलना में 12 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देगा।

डाइमेंशन

लंबाई 4655mm
चौड़ाई 1835 mm
ऊंचाई 1760 mm
वील्स 17 इंच

अन्य फीचर्स

10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट
ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स,
ईबीडी के साथ एबीएस,
ट्रैक्शन कंट्रोल,
रियर पार्किंग सेंसर्स,
ऑल वील्ज में डिस्क ब्रेक फीचर्स

Comment Here