• fulldetail

खाना बनाने का है शौक तो स्विगी लेकर आया आपके लिए कुछ खास:

5 June 2019 | 12.26 PM

क्या आपको खाना बनाने का शौक है? क्या आपकी रसोई तरह-तरह के घरेलू पकवानों से महकती है? यह शौक अब अच्छी कमाई का रास्ता खोल सकता है. चाहें तो आपके बनाए लजीज व्यंजनों का लुत्फ सिर्फ घर के सदस्य ही नहीं, बाहरी लोग भी ले सकते हैं. घर में खाने-पीने की चीजों की डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने एक ऐप 'स्विगी डेली' लॉन्च क‍िया है. इस पर घरेलू रसोइयों के हाथ का बना घर का खाना, टिफिन सेवा देने वालों का खाना और संगठित वेंडरों का खाना उपलब्ध होगा. कंपनी ने यह सेवा गुरुग्राम में शुरू की है. आने वाले महीनों में इसका विस्तार बेंगलुरु और मुंबई में होगा. कंपनी ने बताया है कि इस ऐप पर ग्राहकों को अपने खाने की डिलीवरी का समय तय करने का विकल्प मिलेगा. यानी वे पहले से बता पाएंगे कि उन्हें कितने बजे खाना चाहिए. इसके लिए वे दैनिक, साप्ताहिक या मासिक सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे.

इस सेवा के बारे में कंपनी के सीईओ श्रीहर्ष मजेती ने और जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्विगी डेली की मदद से संगठित वेंडर, घरेलू रसोइये और टिफिन इत्यादि की सेवा देने वाले लोगों तक खाना पहुंचा सकेंगे. स्वि‍गी डेली ऐप किफायती कीमतों पर लोगों की रोजाना घर के बने खाने की जरूरत को पूरा करेगा. गुरुग्राम में शुरू हुई इस सेवा का आने वाले महीनों में अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा.

स्विगी ने बताया कि ऐप पर हर तरह के खाने के लिए 30 से ज्यादा विकल्प लिस्ट होंगे. इसमें Homely, Lunchly, Fig, iDabba और Caloriesmart जैसे संगठित वेंडरों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा Dial a Meal और Dailymeals.in जैसी लोकप्रिय टिफिन सेवाओं को भी लाया जाएगा. Sumita's Food Planet, Mrs. Ahmed's Kitchen और Shachi Jain जैसे एक्सपर्ट होम शेफ के व्यंजनों का जायका भी ग्राहक ले सकेंगे.

स्विगी में आंत्रप्रेन्योर इन रेजिडेंस आलोक जैन ने कहा कि देश में डेली मील सब्सक्रिप्शन मार्केट काफी असंगठित है. इसमें बहुत से लोग टिफिन सेवाएं दे रहे हैं. कई लोग स्वतंत्र रूप से भी सेवाएं दे रहे हैं. ये ग्राहकों तक बातचीत के माध्यम से पहुंचते हैं. सेवाएं अच्छी होने पर लोगों के बीच इनके बारे में चर्चा होने लगती है. इससे किसी क्षेत्र विशेष में इनका नाम हो जाता है.

जैन ने कहा कि 'डेली' इस तरह की सेवा देने वालों को विश्वस्तरीय प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा. इससे घर का खाना तलाशने की समस्या हल होगी. स्वादिष्ट भोजन मुनासिब दामों में मिल सकेगा.

Comment Here