• fulldetail

रेल मंत्री का ऐलान- सभी स्टेशनों और ट्रेनों में 'नो बिल नो पेमेंट' की नीति होगी लागू

17 July 2019 | 12.08 PM

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने गुरुवार से अपने सभी स्टेशनों और ट्रेनों में नो बिल, नो पेमेंट की नीति लागू कर दी है। यानी अब यदि कोई वेंडर आपको सामान खरीदने पर बिल नहीं देता है तो आपको इसके लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इस नीति को लागू करने की जानकारी ट्वीट करके दी है। रेल मंत्री ने लिखा है कि रेलवे द्वारा नो बिल, नो पेमेंट की नीति अपनाते हुए विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को बिल देना अनिवार्य किया गया है। ट्रेन अथवा रेलवे प्लेटफार्म पर यदि कोई विक्रेता आपको बिल देने से इंकार करता है तो आप को उसे पैसे देने की आवश्यकता नही है। इसके साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें ग्राहकों को नई नीति की जानकारी दी गई है।

इसलिए लिया यह फैसला

भारतीय रेलवे में अक्सर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वेंडरों की मनमानी की शिकायतें सामने आती रहती हैं। वेंडरों पर आरोप लगता है कि वह किसी भी वस्तु को तय कीमत से अधिक दर पर बेचते हैं। इसको लेकर कई बार वेंडरों और यात्रियों में झगड़े भी होते रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने नो बिल, नो पेमेंट नीति लागू की है।

Comment Here