• fulldetail

Facebook जैसा हो जाएगा आपका WhatsApp, एक साथ कई डिवाइस पर चला सकेंगे एक ही अकाउंट

3 August 2019 | 2.29 PM

नई दिल्ली: वॉट्सऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिसके जरिए अब एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइसेज पर चलाया जा सकेगा। यह नया वर्जन वॉट्सऐप को मल्टी-प्लेटफॉर्म ऐप में बदल देगा। इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज भेजने या पाने के लिए वॉ‌ट्सऐप प्रोफाइल को मोबाइल फोन, आईपैड और डेस्कटॉप के बीच स्विच कर सकेंगे। अब तक एक वॉट्सऐप प्रोफाइल एक ही नंबर से लिंक होता है, जिसकी वजह से इसे सिर्फ एक ही डिवाइस पर चलाया जा सकता है।

फेसबुक की तरह काम करेगा वॉट्सऐप

वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप के फीचर को लीक करने वाली साइट WABetaInfo ने दी है। यह फीचर बिलकुल फेसबुक के जैसा होगा। फेसबुक को लाॅगिन करने के लिए आईडी पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, वैसे ही वॉट्सऐप के लिए भी लॉगिन-आईडी पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। यूजर्स के सभी मैसेजेस सभी डिवाइसेज पर सिंक हो जाएंगे। डेस्कटॉप वर्जन पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए फोन का इंटरनेट से कनेक्टेड होना जरूरी होता है, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।

वॉट्सऐप लॉन्च करने जा रहा पेमेंट सर्विस भी

वॉट्सऐप इस साल के अंत तक भारत में अपनी पेमेंट सेवा शुरू कर सकता है। वॉट्सऐप के ग्लोबल हेड Will Cathcart ने पिछले हफ्ते इस बारे में जानकारी दी थी। फिलहाल देश में वॉट्सऐप के 40 करोड़ यूजर्स हैं। कंपनी पिछले साल से तकरीबन 10 लाख यूजर्स के साथ पेमेंट सेवा का परीक्षण कर रही है। वॉट्सऐप की सेवा का मुकाबला देश में पहले से मौजूद Paytm, PhonePe, GooglePay से रहेगा।

Comment Here