4 February 2020 | 5.24 PM
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ऐसा कॉन्टेस्ट आयोजित किया है, जिसमें जीतने वाले को इनाम के तौर पर थाईलैंड ट्रिप और एक महीने का फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है. दरअसल जियो और स्नैपचैट इंक (Snapchat Inc) ने मिलकर यूज़र्स के लिए एक क्रिएटिव चैलेंज ‘Jio’s Got Talent’ लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत 26 जनवरी को हुई थी. यह इंडिया का पहला 10 सेकेंड वाला क्रिएटिव चैलेंज (creative challenge) है. इस चैलेंज के ज़रिए स्नैपचैट यूज़र्स मज़ेदार और क्रिएटिव तरीके से अपने टैलेंट दिखा सकते हैं.
कैसे लें Jio's Got Talent चैलेंज में भाग ?
>>जियो और स्नैपचैट ने Snapchat Lens बनाया है. इसमें यूज़र्स अलग-अलग तरह के प्रॉप्स जैसे माइक, हैट, हेडफोन और लाइट रिंग को सेलेक्ट कर सकते हैं.
--इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए यूज़र्स को स्नैपचैट पर Jio’s Got Talent लेंस का इस्तेमाल करके 10 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड करना होगा, जिसमें वह अपना टैलेंट दिखाएंगे.
बाद पार्टिसिपेंट को अपने Snapchat या Snapcode यूज़रनेम को वीडियो में लिखना होगा और उसे स्नैपचैट की ‘Our Story’ में अपलोड करना होगा, ताकि यह सबको (Public) दिखाई दे.
--इसमें सबसे मज़ेदार और क्रिएटिव कंटेंट वाले को जियो की तरफ से इनाम दिया जाएगा.
100 बेस्ट वीडियो को फ्री रिचार्ज
जियो.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रैंड प्राइज़ के तौर पर जीतने वाले को थाईलैंड ट्रिप के लिए दो टिकट और 100 बेस्ट एंट्रीज़ को एक महीने का मुफ्त जियो रिचार्ज मिलेगा. इस में भाग लेने की आखिरी तारीख आज (4 फरवरी) है.